रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा चलाया जाएगा रक्तदान माह

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर।रोटरी क्लब के अध्यक्ष के, के मिश्रा जी ने कहा कि,रक्तदान कोरोना प्रकोप के कारण सोशल डिस्टेंसिंग, एक साथ इकट्ठा होने से बचाने व सरकार द्वारा पालनार्थ जारी अन्य उपायों पर अमल करते हुए कारगिल दिवस 26/07/20 से आरम्भ होकर एक माह 25/08/20तक चलेगा .  मिश्रा जी ने बताया कि इस दान से हार्ट अटैक कि संभावनाएं कम होती हैं. क्योंकि रक्तदान से खून का थक्का नहीं जमता, इससे खून कुछ मात्रा में पतला हो जाता है और हार्ट अटैक का खतरा टल जाता है.
2. खून का दान करने से वजन कम करने में मदद मिलती है. इसीलिए हर साल कम से कम 2 बार रक्तदान करना चाहिए. 
3. रक्तदान से शरीर में एनर्जी आती है. क्योंकि दान के बाद नए ब्लड सेल्स बनते हैं, जिससे शरीर में तंदरूस्ती आती है. 
4. खून डोनेट करने से लिवर से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है. शरीर में ज़्यादा आइरन की मात्रा लिवर पर दवाब डालती है और रक्तदान से आइरन की मात्रा बैलेंस हो जाती है. 
5. आइरन की मात्रा को बैलेंस करने से लिवर हेल्दी बनता है और कैंसर का खतरा भी कम हो जाता है. 
6. डेढ़ पाव खून का दान करने से आपके शरीर से 650 कैलोरीज़ कम होती है.