देश के अमर शहीदों के सम्मान में रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा कारगिल दिवस 26जुलाई 2020 से रक्तदान माह आरम्भ

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर। कोरोना काल में उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों के कारण रक्तदाताओं की कमी को देखते हुए रोटरी क्लब जौनपुर ने अध्यक्ष रोटेरियन कृष्ण कुमार मिश्र के निर्देशन, सचिव देवेन्द्र सिंह के कुशल प्रबन्धन में व आईएमए सचिव प्रसिद्ध शल्यचिकित्सक व रोटरी सदस्य रो०डॉ ए.ए.जाफरी के समन्वय से लाइन बाजार स्थित आईएमए द्वारा संचालित ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान माह का आज शुभारम्भ किया ,इस अवसर पर अध्यक्ष रो० के. के.मिश्र ने कहा कि कोरोना की वजह से आमजनमानस में रक्तदान को लेकर एक भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है कि रक्तदान से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है जिसकी वजह से स्वैच्छिक रक्तदाताओं की संख्या कम हो गयी है परिणामस्वरूप ब्लड बैंकों में रक्त की कमी की स्थिति उतपन्न हो जा रही है,उन्होंने कहा कि वस्तुस्थिति इसके उलट है रक्तदान करने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में कोई कमी नही आती बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए हितकर होता है अतः जनजागरूकता के लिए इस रक्तदान कार्यक्रम को पूरे माह चलाया जाएगा और विभिन्न जरिये से लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा । कार्यक्रम संयोजक रो०डॉ जाफरी ने कहा कि चूंकि वह रोटरी के सदस्य होने के साथ साथ आईएमए जौनपुर के सचिव भी हैं तो वह इस कार्यक्रम के लिए पूरे माह अनुभवी डॉक्टरों की उपलब्धता को सुनिश्चित करेंगे और कोविड -19 में सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुए इस सेवा कार्य को जारी रखेंगे, उन्होंने आमजनमानस का आह्वान किया कि इस वक्त पर सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य ध्यान रखें और जिस किसी को भी रक्तदान की इच्छा हो तो आप रोटरी क्लब द्वारा दिये गए नम्बरों पर सम्पर्क स्थापित करे या मुझसे भी बात कर सम्पूर्ण सुरक्षित वातावरण में स्वेच्छा से रक्तदान करें । इस अवसर पर रोटेरियन अभिषेक गुप्ता सम्मी, रोटेरियन कपिल गुप्ता, रोटेरियन दुर्गेश तिवारी एवं रोटरी सदस्य के अलावा स्वैच्छिक रक्तदाता के रूप में
श्री धर्मेंद्र यादव जी ग्राम पंचायत अधिकारी बख्शा ने रक्तदान कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सुबह 9 से 11 बजे की समय सीमा के कारण रक्तदान हेतु उपस्थित डा.प्रदीप सिंह जिला अध्यक्ष ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, श्री अमरबहादुर यादव जिलाध्यक्ष स.क.संघ, प्रवीन सिंह चुनमुन, सुरेश अस्थाना जी,बी.पी. तिवारी, विपिन सिंह सभासद आदि का रक्तदान नहीं हो पाया जो अगले रविवार को पुनः होगा।इस अवसर पर रोटेरियन डॉ एस के सिंह , पूर्व अध्यक्ष रो०अमित कुमार पांडेय इत्यादि उपस्थित रहे अंत में सचिव रो०देवेंद्र सिंह पिंकू जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

ब्यूरो रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला