राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छिपाबडौद ब्लॉक में सीबीईओ मीणा का निरीक्षण है जारी। मीणा नें कहा विद्यालय में शिक्षकों को नामांकन वृद्धि पर देना है जोर,सभी मिल ड्रॉपआउट को जोड़े,उजियारी पंचायत के लिए करें काम। कोरोना में कई विद्यालयों से शिक्षक नदारद सीबीईओ मीणा के निरीक्षण में हकीकत आयीं सामने। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,छीपाबडौद प्रेम सिंह मीणा प्रतिदिन ब्लॉक के स्कूलों का कर रहे है निरीक्षण,मीणा की कड़ी चेतावनी के बाद भी शिक्षक रहते है स्कूलों से नदारद।सीबीईओ ऑफिस से मिली सूचना अनुसार गुरुवार को सीबीईओ प्रेम सिंह मीणा ने सीनियर गर्ल्स स्कूल छीपाबडौद का किया निरीक्षण जहां 26 मेसें 3 कार्मिक ही समय पर पहुंचे थे साथ ही पीएस तृतीय 8 बजे तक बन्द था।निरीक्षण में पीएस काजलिया भी बन्द मिला , आगे पीथपुर पुरानी बस्ती विद्यालय भी बन्द मिला,झंझनी सीनियर में केवल 2 कर्मचारी उपस्थित थे।झंझनी संस्कृत स्कूल भी बन्द मिला,मानपुरा सीनियर में निरीक्षण में केवल 6 कार्मिक उपस्थित थे,सहजनपुर,बामन खो,कोटड़ा पहाड़ सिंह,रवासिया स्कूलों का भी सीबीईओ मीणा ने किया निरीक्षण।मीणा नें बताया कि सभी पीईईओ स्कूलों के नामांकन वृद्धि पर ध्यान देवें,हाउस होल्ड सर्वे में सामने आये ड्रॉपआउट बालकों को शाला से जोड़े तथा स्माइल कॉलिंग की सूचना समय पर पहुँचावे जिससे समय पर सूचना भेजी जा सकें।सभी विद्यालयों में जुलाई मास के पौधारोपण की सूचना 5 अगस्त तक मय फोटो ग्राफ पीईईओ स्तर पर अधीनस्थ स्कूलों के नाम सहित फलदार ओर छायादार लगाए पौधों की कुल सूचना सीबीईओ ऑफिस के शैक्षिक प्रकोष्ठ प्रभारी को देवें।कोरोना काल मे छात्र-छात्राओं के प्रवेश की प्रक्रिया जारी है जहां 20%नामांकन वृद्धि नही पाई और निरीक्षण के समय पीईईओ परिक्षेत्र में कोई बालक 6 से 18 वर्ष का अनामांकित पाया जाता है तो पूरी टीम जिम्मेदार होगी सभी पीईईओ टीम भावना से कार्य कर ब्लॉक की शिक्षा को अग्रणी करनें में सहयोग करें।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.