उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर पुलिस को खुली चुनौती, आज सुबह करीब ग्यारह बजे दिनदहाड़े आधा दर्जन बाइक सवार बदमाशो ने सर्राफा व्यवसायी की दुकान से गन पॉइंट पर लाखों का कीमती जेवर लेकर हुए फरार,पवांरा पुलिस बनी मूकदर्शक।जौनपुर जिले के पंवारा बाजार में शुक्रवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने सराफा की दुकान में घुसकर लाखों के आभूषण लूट लिए। तीन बाइक से छह बदमाश हेलमेट लगाए हुए थे। फिल्मी स्टाइल में हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश दुकान में घुसे और दुकान में मौजूद दुकानदार व ग्राहक को गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट की। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश फरार हो गए। घटना सुबह साढ़े 11 बजे की है।
बता दे कि इसके पूर्व में भी सर्राफा व्यवसायी से करोड़ो की लूट लाईन बाजार थाने में पिछले साल हो चुकी है लेकिन उस मामले में भी पुलिस ने सिर्फ हवा में तीर छोड़ें है,उसी तरह की घटना को आज भी पंवारा थाना क्षेत्र में घटी है,अब देखना ये है जिले के पुलिस कप्तान इस घटना को कितना चैलेंज मानते हुए इसका सही खुलासा करते है क्योंकि महालक्ष्मी ज्वैलर्स के मामले में जौनपुर की जनता ने पुलिस के खुलासे पर ही तमाम सवाल उठाते रहे है,फिलहाल घटना के बाद किसी भी पुलिस अधिकारी का सीयूजी उठाने की जहमत नही लेते तो मीडिया को सही जानकारी जुटाने में अनेकों परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है
You must be logged in to post a comment.