भाई को रक्षा बंधन बांधने आई विवाहिता को गांव के एक व्यक्ति द्वारा कुल्हाड़ी से हमला।।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बीकापुर अयोध्या अपने मायके भाई को रक्षाबंधन बांधने आई विवाहिता को गांव के एक व्यक्ति द्वारा कुल्हाड़ी से हमला करके जख्मी कर दिया गया। बीच-बचाव करने आई विवाहिता की मां को भी आरोपी ने मारा पीटा।
मामला बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मोतीगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के रामपुर जोहन गांव का है। बताया गया कि 23 वर्षीय विवाहिता बिट्टन पत्नी अरविंद अपने मायके भाई को रक्षाबंधन बांधने आई थी।
आरोप है कि गांव के निवासी धर्मेंद्र कुमार द्वारा दबंगई दिखाते हुए कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में विवाहिता लहूलुहान हो गई। पुत्री को बचाने आई उसके मां को भी आरोपी ने मारा पीटा। परिजनों द्वारा पीआरबी 112 पर सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस द्वारा घायल विवाहिता बिट्टन और उसकी मां को उपचार के लिए सीएचसी बीकापुर लाया गया। पीड़िता द्वारा आरोपी के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी गई है। कोतवाल इंद्रेश यादव ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

 

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल।