शम्भुगंज बाजार वासियों में रामजन्‍मभूमि पूजन का छाया उत्‍साह मिठाई वितरण

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

नौपेड़वां,जौनपुर। शम्भुगंज बाजार वासियों में अयोध्या में हो रहे रामजन्‍मभूमि पूजन का उत्‍साह छाया रहा। शम्भुगंज पूरे बाजार में भगवा रंग के झंडे बांटते हुए गए। और बाजार वासियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। वहां पर मौजूद धर्मेंद्र उर्फ पिंटू सोनी ने बताया कि अयोध्‍या के राम जन्‍म भूमि पूजन को लेकर पूरे बाजार वासियों को बेसब्री से इंतजार था।
और लोगों में आस्‍थावानों का उत्‍साह चरम पर नजर आया।
लोगों ने बताया की अयोध्या में हो रहे रामजन्मभूमि पूजन का टीवी पर ही आयोजन का प्रसारण देखकर खुशियां मनाईं। भूमि पूूूूजन के दौरान जौनपुर में आस्‍था का कोई ओर छोर नहीं रहा। हर मंदिर हर शिवाले पर हर हर महादेव और जय श्री राम के बाेल ने काशी से राम के नेह का नाता जाेड़ दिया। अयोध्या में रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के निमित्त आयोजित भूमि पूजन समारोह को समर्पित किया गया । जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहर केे प्रमुुुुख मंदिरों और धार्मिक स्‍थलों पर कड़ी सुरक्षा नजर आई तो आस्‍थावानों ने भी कड़ी सुरक्षा में ही मंदिर में दर्शन पूजन कर विश्‍व कल्‍याण की कामना की। शहर में सुरक्षा व्‍यवस्‍था चाक चौबंद करने के बाद डीएम दिनेश कुमार सिंह और एसपी अशोक कुमार पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मंदिरों में लोगों ने भजन कीर्तन आरती की और जमकर खुशियां बनायीं।