शिक्षक संघ ने लगाया सिंघवी महाविद्यालय में पीपल का पौधा

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि)  बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पछाड़ के समीपवर्ती गांव हरनावदा जागीर में संचालित राजकीय प्रेम सिंह सिंह महाविद्यालय में शिक्षक संघ ने लगाया पीपल का पौधा राममंदिर भूमि पूजन की खुशी में
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की और से श्री प्रेमसिंह सिंघवी महाविधालय परिसर में पीपल का पौधा लगाया गया! संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्मभूमि अधोध्या में आज राममंदिर का ऐतिहासिक भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है! इस अविस्मरणीय ऐतिहासिक दिन की यादगार में शिक्षक संघ की और से सबसे अधिक प्राणवायु ऑक्सिजन देने वाले पीपल के पेड़ का पौधा लगाया गया!साथ ही संघ के सम्भाग मंत्री त्रिलोक शर्मा के निर्देशानुसार टिगार्ड गार्ड लगाकर के सुरक्षा का संकल्प लिया गया!इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी,मंत्री ओमसिंह भाटी,कोषाध्यक्ष मनोज चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनराज सुमन सिंघवी महाविधालय के प्राचार्य धारासिंह मीना, व्याख्याता धनराज मीना, शारीरिक शिक्षक हरिओम शर्मा,कनिष्ठ लिपिक चेतनप्रकाश जैन कंप्यूटर ऑपरेटर शेखर कुमार सामरिया, बाबू खान,लोकेश नामदेव सहित उपस्थित रहे!

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद