राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के पेंशनर समाज भवन में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारियों ने सब की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि हर माह के दूसरे रविवार को शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया जाएगा
पेंशनर पुष्करराज साल्वी का किया भव्य स्वागत सम्मान राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बैठक पेंशनर भवन में आयोजित की गई!संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता शिक्षा सहकारी के डायरेक्टर जमनालाल महावर द्वारा की गई!मुख्य अतिथि के रूप में पेंशनर संघ के अध्यक्ष पुरषोत्तमलाल सुमन ने सम्बोधित किया!केसरी ने बताया कि बैठक में सर्वसहमति से हर माह के दूसरे रविवार को प्रातः10 से 12 बजे तक मीटिंग करने का निर्णय लिया गया ऐसा करने से शिक्षा सहकारी की हर माह नगद किश्ते जमा करने,लोन फॉर्म भरने व सहकारी की सदस्यता बढ़ाने में मदद मिलेगी! साथ ही शिक्षक संघ की वार्षिक सदस्यता को गति देने, केश बुक संधारण करने,
पेंशनर्स यवम नये शिक्षको व प्रतिभावान बालक बालिकाओं का सम्मान करने,पौधारोपण करने,पीएल आदेश का किर्यान्वयन करवाने,पोषाहार राशि दिलवाने सहित विभिन्न शिक्षक समस्याओं पर चर्चा करके प्रस्ताव लिए गये! इस अवसर पर चालीस वर्ष,आठ माह,ग्यारह दिन की सफलतम राजकीय सेवा से पेंशन प्राप्त पुष्कर राज साल्वी का तिलक अक्षत,माला,प्रतीक चिन्ह देकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया!बैठक में संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी,मंत्री ओमसिंह भाटी कोषाध्यक्ष मनोज चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनराज सुमन प्रवक्ता मंजूर आलम,पूर्व कोषाध्यक्ष ललित चित्तोड़ा सिराज अहमद मुरलीधर सेन पेंशनर मदनमोहन शर्मा, नन्दलाल वैष्णव सहित उपस्थित रहे! आभार मंत्री ओमसिंह भाटी ने व्यक्त किया !
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.