बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा कल जनपद के 43 केंद्रो पर होगी B.Ed की प्रवेश परीक्षा।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या । बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा कल जनपद के 43 केंद्रो पर होगी B.Ed की प्रवेश परीक्षा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए होगी परीक्षा लगभग 22000 अभ्यर्थी परीक्षा में ले रहे भाग कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार संपन्न कराई जाएंगी परीक्षा सभी अभ्यर्थियों को मास्क लगाना होगा अनिवार्य अवध विश्वविद्यालय को बनाया गया है नोडल केंद्र जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी दो पारियों में होगी परीक्षा सुबह की पाली में 9 से 12 व द्वितीय पाली में 2 से 5 होगी परीक्षा।

 

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल।