शातिर शराब माफिया की संपत्ति कुर्क एक करोड़ 86 लाख 60 हजार की संपत्ति को मुनादी करते हुए सील

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जफराबाद ,जौनपुर। पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट शराब माफिया जैसे अपराधियों के संपत्ति के जब्ती कारण और कुर्की के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय जौनपुर के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार तहसीलदार द्वारा थाना जफराबाद पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए लल्लन चौहान पुत्र स्वर्गीय शिवमूरत चौहान निवास खोजना गोंडा खास थाना जफराबाद जनपद जौनपुर द्वारा अपराध से अर्जित की गई संपत्ति एक मकान जिसकी क़ीमत पचासी लाख टीवी मोबाइल पंजीकृत वाहन टाटा सफारी 2 अदद वाहन जिसकी कीमत एक करोड़ 86 लाख ₹60000 जो अवैध शराब की बिक्री से तथा अन्य अपराध से अर्जित किया गया था गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर लाउडस्पीकर के द्वारा तथा गांव में गली चौराहे पर बाजा बजा कर संपत्ति को जप्त किया गया