नागरिक उड्डयन व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ पहुंचे अयोध्या।

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। मंत्री नन्दी का बयान। प्रस्तावित श्रीराम एयरपोर्ट पर नन्दी का बयान। कहा अयोध्या एयर पोर्ट का 600 एकड़ में किया जाएगा विस्तार।
श्रीराम एयरपोर्ट 777 एक्स और डबल डेकर विमान के उड़ान की क्षमता वाला होगा। 525 करोड़ रुपए हो चुके हैं स्वीकृत, 300 करोड़ अब तक किया जा चुका है खर्च।जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी। आजमगढ़, सोनभद्र और अलीगढ़ में बड़े स्तर पर एयरपोर्ट को किया गया विकसित। पूर्व की सरकारों का परिवारवाद और जातिवाद रहा मुद्दा। मौजूदा सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर कर रही काम। रामलला व हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करने अयोध्या पहुंचे हैं मंत्री नंदी।

 

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल।