उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सोहावल अयोध्या । बाढ प्रभावित गांव मांझा कला के निवासियों को विधायक शोभा सिंह चौहान ने कोट्सरांय गांव में बुलाकर राहत सामग्री वितरित किया।
बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने गए विधायक प्रतनिधि अमित सिंह चौहान ने कहा कि सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देश को ध्यान में रखते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के जनता के साथ सरकार और विधायक बीकापुर हमेशा
खड़े हैं। इस दौरान विधायक ने प्रति व्यक्ति आटा 10 किलो ,चावल10किलो,
भूना चना 2किलो,
दाल अरहर2किलो,
नमक1/2किलो,
हल्दी 1/4किलो,
मिर्च1/4किलो,
धनिया 1/4किलो,
रिफाइंड तेल 1लीटर,
मोमबत्ती1पैकेट,
माचिस1पैकेट,
बिस्किट10पैकेट, वितरित किया।
इस दौरान भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव ,नन्द कुमार ,समीर जी,धर्मवीर जी,प्रधान प्रदीप सिंह के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।
पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल
You must be logged in to post a comment.