पुलिस कार्यालय एवं समस्त थाना/चौकियों में ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- 74 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट प्रकाश स्वरूप पाण्डेय द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया गया । महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय में नियुक्त पुलिस कर्मियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा स्वतंत्रता के महत्व के बारें में बताया गया । पूर्ण इमानदारी एवं लग्न से कार्य करने हेतु पुलिस कर्मियों को आवाहन किया गया । इस अवसर पर निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी प्रभारी डीसीआरबी, निरीक्षक ए0के0 पाठक प्रभारी मॉनीटरिंग सेल, शिवबदन सिंह वाचक पुलिस अधीक्षक, आलोक सिंह प्रधान लिपिक, समसुद्दीन प्रभारी आंकिक शाखा, मोहम्मद अकरम मीडिया सेल, उ0नि0 गुलाबचन्द्र सोनकर प्रभारी रिट सेल, प्रभारी अभिसूचना इकाई शिवकुमार तिवारी, प्रभारी एसआईयू0 शाखा तथा पुलिस कार्यालय में नियुक्त अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे । इसके साथ जनपद के समस्त थाना/चौकियों में प्रभारी निरीक्षक/चौकी प्रभारियों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीयध्वज को सलामी दी गयी एवं अपने अधीनस्थ नियुक्त अधि0/कर्मचारीगणों को ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने हेतु बताया गया ।

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट