उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।हैंडलूम उद्योग भारत के कुटीर उद्योगों की रीढ़ था और है ,अंग्रेजों के द्वारा मशीन से बनाये हुए कपड़ों के विरोध में महात्मा गांधी जी ने भारत के देसी हथकरघा उद्योग को उस वक़्त बढ़ावा दिया था और स्वदेसी कपड़ों पर जोर दिया था , बदलते वक़्त में खादी और हथकरघा उद्योग बढ़ रहे थे तथा इनकी मांग धीरे धीरे बढ़ रही थी ,
मोदी जी के संसदीय क्षेत्र बनारस व आस पास के जिलों में हथकरघा उद्योग बहुत प्रचलित है , बनारसी साड़ियां हमारे देश की पहचान है , स्वयं मोदी जी अक्सर गांधी जयंती और गणतंत्र दिवस पर हथकरघा पर बैठे और प्रहसन करते दिखाई देते हैं ,लेकिन उन्हीं मोदी जी के राज में बीजेपी की सरकार में बड़े बड़े उद्योगपतियों के इशारे पर तथा विदेशी कपड़ा कंपनियों की साजिश से भारत के हथकरघा उद्योग को समाप्त किया जा रहा है और इसके क्रम में सर्वप्रथम भारत सरकार द्वारा हथकरघा बोर्ड को खत्म कर दिया गया है ,
ये कैसी झूठी सरकार है जो एक तरफ आत्मनिर्भर होने का नारा देती है और दूसरी तरफ लाखों करोड़ों आत्मनिर्भर लोगों से उनके रोजगार और रोजी रोटी तथा पारंपरिक कला को छीन लेती है ।
You must be logged in to post a comment.