राज.प्रेमसिंह सिंघवी महाविद्यालय में किया पौधारोपण

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारा छिपाबड़ोद अखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के राजकीय श्री प्रेम सिंह सिंघवी महाविद्यालय हरनावदा जागीर में माननीय राज्यपाल महोदय के आदेशानुसार प्राचार्य दारा सिंह मीणा ने एक कमेटी गठित कर महाविद्यालय में राजकीय श्री प्रेम सिंह सिंघवी महाविद्यालय में पौधारोपण कर उनके सर संभाल की भी जिम्मेदारी सौंपी गई। पता इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य धारा सिंह मीणा ने महाविद्यालय स्टाफ के साथ मिलकर 50 तरह के अलग-अलग किस्म के फलदार एवं छायादार पौधे लगाए तथा 50 बीजो रोपण किया। जिसमें कई छायादार व फलदार पौधे भी लगाए गए जिसमें महाविद्यालय के सभी सदस्यों ने द्वारा दो दो पौधे लगाए गए इस दौरान पौधारोपण कमेटी मे धर्मराज मीणा हरिओम शर्मा राकेश मालव की देखरेख में महाविद्यालय में व्यवस्थित व समुचित ढंग से पौधारोपण किया गया इस दौरान पौधारोपण के समय राजकीय श्री प्रेम सिंह सिंघवी महाविद्यालय स्टाफ के राकेश कुमार भूमिका पारीक मिथलेश मालव प्रियंका नामा चेतन प्रकाश जैन शेखर सामरीया धर्मेंद्र मीणा एवं विद्यालय के सहायक कर्मचारियों द्वारा भी पौधारोपण में भाग लिया गया इस दौरान सभी सदस्यों ने पौधों की सार संभाल के जिम्मेदारी ली गई राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य धारा सिंह मीणा ने महाविद्यालय में ध्वजारोहण कर आत्मनिर्भर एवं स्वच्छ भारत का संदेश भी दिया गया इस दौरान महाविद्यालय में केवल राजकीय श्री प्रेम सिंह सिंघवी महाविद्यालय स्टाफ से जुड़े सदस्य ही मौजूद रहे तथा सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगाकर कोविड-19 की पालना करते हुए ध्वजारोहण किया गया

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारा छिपाबड़ोद