नौकरी दिलाने के बहाने ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

  • उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि ) जौनपुर

केराकत, जौनपुर : सर्विलांस सेल जौनपुर व थाना केराकत पुलिस की संयुक्त टीम ने बच्चों व लोगों को बैंक व रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग 01 करोड़ 25 लाख 69 हजार की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी क्राइम के कुशल पर्यवेक्षण में रोकथाम जुर्म जरायम तलाश सक्रिय वांछित अपराधियों के तहत सिहोरी चौराहा केराकत से थाना केराकत पर पंजीकृत मु0अ0स0 412/19 धारा 419/ 420/ 406/ 467 / 468/ 471/ 120बी भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त – कमलेश कुमार तिवारी पुत्र स्व0 कैलाशनाथ तिवारी निवासी -13/1041 नेहरु नगर अरुण मार्ग जिला रीवा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया ।