उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्म भूमि )उन्नाव।औरास ठेकेदारों व अधिकारियों की बड़ी लापरवाही होने से ब्लॉक मुख्यालय से लगभग एक किलोंमीटर की दूरी पर स्थित राजस्व ग्राम भटपुरवा जिसके लिए सरौंद से #”सरौंद से भटपुरवा संपर्क मार्ग” हैं लम्बाई एक किलोमीटर जिस पर लगभग पंद्रह -सोलह साल पहले पत्थर डाला गया था। आज तक डामरीकरण नहीं हुआ है। जिसमेेे बारिश के समय मे चलना मुश्किल हो जाता हैं। जिसमें राहगीरों को निकलने के लिए बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ता हैं।
ठेकेदार व अधिकारियों की मिली भगत से सड़क डामरीकरण के पैसों का हो गया बंदर बाट । करीब पंद्रह -सोलह साल पहले सड़क पर पत्थर डाले गए थे।आज तक डामरीकरण नही किया गया। जिसमें राहगीरों को चलना मुश्किल हो जाता हैं। बारिश के समय में आवागमन करने वाले राहगीर कई बार गिरकर चोटहिल हो गये हैं। वहीं क्षेत्रिय राहगीरों ने बताया कि “इस मार्ग पर चलना मौत को दावत देने बराबर हैं “।इस रास्ते मे चलने के लिए जान जोखिम में डालना पड़ता हैं।सड़क निर्माण के संदर्भ में कई बार शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियो को सूचित किया गया परन्तु किसी अधिकारी ने ध्यान नही दिया।
रिपोर्ट राजेश कुमार मौर्य उन्नाव
You must be logged in to post a comment.