*नैशनल हाइवे 27 पर ट्रक की टक्कर से सहरिया बालिका की मौत*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां जिले की तमाम छोटी-बड़ी खबरें कस्बा मुख्यालय के तेजाजी डांडा हाईवे नंबर 27 पर एक अज्ञात ट्रक द्वारा टक्कर मारने से तेजाजी डांडा सहरिया बस्ती निवासी एक सहरिया नव युवती की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम तकरीबन 5 बजे कस्बे के नजदीक तेजाजी डांडा हाईवे पर शिवपुरी शाहाबाद की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ट्रक ने हाईवे से निकल रही सहरिया नव युवती शिवानी पुत्री रामसिंह सहरिया उम्र 8 वर्ष निवासी तेजाजी डांडा के टक्कर मार दी जिससे युवती गंभीर घायल हो गई।ट्रक चालक टक्कर मार कर वाहन लेकर फरार हो गया।पुलिस को सूचना लगने पर मय जाप्ता मौके पर पहुंची और घायल नव युवती को तुरंत किशनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया।जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बारां जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।जहां पर उपचार के दौरान शिवानी सहरिया की मौत हो गई।मौके पर कोई भी परिवार जन नहीं होने से शव को किशनगंज थाना पुलिस द्वारा वापस किशनगंज थाना लाया गया और शिवानी के माता पिता को सूचना की गई।मृतका के परिवार जन आने पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।मृतका शिवानी सहरिया अपनी वृद्ध नानी के साथ तेजाजी डांडा सहरिया बस्ती में रहती थी।शिवानी के माता पिता अपने परिवार के पालन पोषण के लिए कोटा शहर मैं मजदूरी करते है। शिवानी सहरिया की मौत की खबर लगते ही तेजाजी डांडा स्थित पूरी सहरिया बस्ती में शोक की लहर छा गई। मौके पर परिवार जनों के ना होने के कारण समाचार लिखे जाने तक पुलिस थाना मैं इस मामले को लेकर कोई प्रकरण दर्ज नहीं हो पाया था।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां