उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्म भूमि )सरेनी – रायबरेली | रायबरेली के सरेनी थाने का प्रकरण जिसमें दो पक्षो के बीच हुई मारपीट में थाना अध्यक्ष ने एक तरफा कार्यवाही की थी।पीड़ित पक्ष की ओर से थाने पहुचे विवेक पांडेय जिनको थाना अध्यक्ष ने मां बहन की गाली के साथ लाकप में डालने की धमकी दी थी।जिसके पश्चात गुस्साए युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष शिवतोष मिश्रा की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया था।परंतु विचारणीय बात ये है कि 48 घण्टे बीत जाने के बाद भी भाजपा की ही सरकार होने के बावजूद दबंग थाना अध्यक्ष के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही हुई।अपने अपमान से आहत सभी पदाधिकारी पार्टी छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।या फिर आंदोलन को बाध्य होंगे।लगभग सभी उच्चाधिकारियों एवम जन प्रतिनिधि के संज्ञान में मामला होने के बावजूद कोई कार्यवाही न होना अपने आप में चिंताजनक बात है।अपनी ही सरकार में कार्यकर्ता अपमानित हो रहे हैं।और न्याय के लिए दर दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं।ये कार्यशैली सरकार को कटघरे में खड़ा करती है।कि जिस सरकार में कार्यकर्ता जिसने सरकार बनाने में खून पसीना बहाया है।आज वही सुरक्षित नहीं है।तो आम जनमानस की बात कौन करे।फिलहाल क्षेत्र के युवाओं में भारी आक्रोश है जिसको देखते हुए जिम्मेदार लोगों को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए अन्यथा किसी आंदोलन या अन्य क्रिया प्रतिक्रिया के लिए प्रशाशन जिम्मेदार होगा।आज क्षेत्र के प्रतिष्ठित संगठनों ने भी तरोष जताया है और युवाओं का अपमान बर्दास्त न किये जाने की बात कही है जिसमें प्रमुख संगठन संस्कार भारती इकाई लालगंज,करणी सेना,भारतीय किसान यूनियन सहित कई संगठनों ने उचित कार्यवाही की मांग की हैं।
रिपोर्ट चीफ ब्यूरो राजेश कुमार मौर्य रायबरेली
You must be logged in to post a comment.