सिकरारा ब्लाक के निकरोजपुर ग्राम सभा में पंचायत भवन का भूमिपूजन किया गया

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

नौपेडवां, जौनपुर।बक्शा थाना क्षेत्र के सिकरारा ब्लाक के ग्राम पंचायत निकरोजपुर में आज दिन रविवार को ग्राम प्रधान सुशील यादव (बाबा), बड़े भाई रामअवध यादव व ग्राम पंचायत अधिकारी देवेंद्र सिंह के द्वारा बजरंग बली मंदिर के पास पंचायत भवन का भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन क्षेत्र के महाराजा अयोध्या प्रसाद द्वारा किया जा रहा था। जहां एक तरफ गांव में पंचायत भवन का भूमिपूजन किया जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ गांव के लोग खुशियां मना रहे थे। गांव के लोगों ने बताया कि निकरोजपुर गांव में पंचायत भवन का निर्माण होने से गांव के लोगों को फायदा होगा। ग्राम प्रधान सुशील यादव (बाबा) ने बताया कि पंचायत भवन बनाने से किसी भी प्रकार की मिटिंग इस भवन में किया जा सकता है। इस मौके पर गांव के आलोक यादव, कुनाल यादव, मिथुन, पप्पू सोनकर, पन्नलाल गौतम,व गांव के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।