मादक पदार्थ अफीम से स्मैक बनाने की फैक्ट्री का सह-आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान ( दैनिक कर्म भूमि ) बारा छिपाबड़ोद पुलिस ने महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ अफीम से इसमें बनाने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार छिपाबड़ोद पुलिस थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि हेमराज लोधा पुत्र गोरधन लोधा उम्र 37 साल निवासी श्रीपुरा पुलिस थाना हरनावदाशाहजी जो फरार चल रहा था उसे अवैध मादक पदार्थ एवं पुराने प्रकरणों अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है श्रीमान पुलिस अधीक्षक बारा डॉ. रवि द्वारा अवैध कार्यो जुआ सट्टा, अवैध शराब बिक्री , अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिये चलाए जा रहे अभियान एव पुराने प्रकरणो मे फरार आरोपीयो की धड़पकड संबंधी अभियान के आदेश की पालना मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय स्वर्णकार के निकटतम सुपरविसन मे श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक श्री ओमेन्द सिंह द्वारा जारी दिशानिर्देशों की पालना मे मन रामस्वरूप थानाधिकारी थाना छिपाबड़ौद द्वारा आज कार्यवाही कर प्रकरण संख्या 150/2020 धारा 8/18, 8/21, 8/29 एनडीपीएस एक्ट थाना हरनावदाशाहजी बारा के फरार मुलजिम हेमराज लोधा पुत्र गोरधन लोधा उम्र 37 साल निवासी श्रीपुरा थाना हरनावदा शाहजी बारा को गिरफ़्तार किया गया। मुलजिम हेमराज लोधा से गिरोह के अन्य सदस्यो के बारे मे गहनता से अनुसंधान जारी है। मुलजिम
हेमराज लोधा पुत्र गोरधन लोधा उम्र 37 साल निवासी श्रीपुरा थाना हरनावदाशाहजी बारां को छिपाबड़ोद पुलिस थाने के जवानों ने किया गिरफ्तार यह रहे पुलिस टीम में मौजूद रामस्वरूप थानाधिकारी थाना छिपाबड़ौद सन्तोष कुमार हैड कानि आशूराम कानि बाँकेबिहारी कानि विक्रम कानि अपील थाना छिपा बड़ौद बारा केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी से सबंधित गाइड लाईन की पालना करे, मास्क लगाये,सोशल डिस्टेंसिग की पालना करे, सार्वजनिक स्थान पर ना थुके, अनावश्यक रूप से इधर उधर ना गुमे, हाथो को सेनेटाईज़ करे, अवैध कार्यो से बचे और आपस मे भाईचारे से रहे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद