दिल्ली (दैनिक कर्मभूमि):- एक बार फिर देश को दहलाने की साज़िश नाकाम हो गई है।दिल्ली में रहने वाला आतंकी अबू युसुफ करीब दो साल से आईएसआईएस के संपर्क में था और 15 अगस्त को दिल्ली को दहलाने की साज़िश रच रहा था लेकिन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने की वजह से उसने इस प्लान को आगे बढ़ा दिया।
आतंकी युसुफ ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए है,उसने बताया कि उसके निशाने पर उत्तर प्रदेश के कई जगह थे।आईएस का संदिग्ध आतंकी मुस्तकीम खान उर्फ अबू यूसुफ पिछले दो सालों से घर पर विस्फोटक इकट्ठा कर रहा है। रविवार को यह खुलासा उसकी पत्नी आयशा ने खुद किया। आयशा ने बताया कि उसने अपने पति के इन खतरनाक मंसूबों का विरोध भी किया लेकिन उसने अल्लाह का वास्ता दिया। बताया कि पैसों के लालच में आकर उसने में व बच्चों की बात नहीं मानी। इतना ही नहीं अधिक विरोध करने पर अभद्रता पर भी उतारू हो जाता था।
पुलिस इस बात पर भी विचार कर सकती है की यदि यह दो साल से आतंकी बनने कि राह पर था तो उसके घर वालो ने पुलिस को इस बात की सूचना क्यो नहीं दी,क्या उसके इस घटना को अंजाम देने में परिवालो की भी सहमति थी?
बू यूसुफ के पिता कफील खान और माता कहकशां व परिवार के अन्य भाई-बहनों ने भी रविवार को बातचीत के दौरान यह बताया कि बेटे ने अक्षम्य गलती की है।उन्होंने यह भी बताया कि ज्यादातर युसुफ मोबाइल में लगा रहता था और तकरीर सुनता था।
रिपोर्ट :- संतोष शुक्ला
You must be logged in to post a comment.