सहसपुर में बेअसर रहा मिनी लॉकडाउन लॉकडाउन में भी रही ज़्यादा आवाजाही

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्म भूमि ) बिजनौर /सहसपुर । सरकार की गाइडलाइन के तहत कोरोना संक्रमण का असर कम करने के लिए मिनी लॉकडाउन का असर अब सहसपुर नगर में बहुत कम होने लगा है सूत्र के अनुसार मोहल्ला हकीमपुरा में प्रातः काल से ही किराना की छोटी व बड़ी दुकानों के शटर खुल जाते हैं । छोटी गली होने के कारण पुलिस बल वहां से नहीं गुजरता जिससे दुकान स्वामी देर तक अपने अपने प्रतिष्ठान खुले रखते हैं । इसी के साथ साथ सहसपुर के गली मोहल्ले में चाय होटल भी बेखौफ होकर अपना धंधा चला रहे हैं ।
एक और ऐसे दुकानदार है जो आवश्यकताओं की श्रेणी में नहीं आते अर्थात आवश्यक श्रेणी से बाहर है , वे भी अपनी दुकानों के आधे शटर खोल कर बाहर ही कुर्सी डालकर बैठे रहते और ग्राहक आने पर सामान भी बेच रहे हैं । यहां तक कि दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहक भी बिना मास्क के दुकानों पर पहुंच रहे हैं ।
यहां तक रेहड़ी ठेली वालो पर ख़ाकी का ख़ौफ़ नज़र नहीं आ रहा है ।

रिपोर्टर। दिव्या सिंह बिजनौर प्रभारी