उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्म भूमि ) बिजनौर/ स्योहारा चौराहों वे मोहल्लों में क्रिकेट माफयो ने किया नो जवान वे न्यू वर्ग के बच्चों पर जाल फेकना लालच में फसाना शुरू लोगो का कहना है कि पूर्व में क्रिकेट बन्द था तो हमे बहुत सकून था पर अब हमारी माँ बहन वे बच्चीयो का घर से निकलना हुआ दुश्वार बताते चले कि इन माफयो की चेन ऊपर तक बहुत लब्बी होती है और कोई भी सीधासाधा इज्जतदार इन का मुकाबला नही कर पता और अगर कोई कोशिश करता भी है तो उस को डरा वे धमका दिया जाता है कुछ लोगो का यह भी मानना है कि कुछ सफेदपोश भी इन लोगो से मिले हुए है सबसे चोकाने की बात यह है कि यहां के ऐजंड अलग है जैसे क्रिकेट के अलग टीवी के अलग सिलाई मसीन के अलग पानी बताशों के अलग बस बात हुए और वो अपने काम पर फिट, महीने में उस को 50 ,60 हजार रुपये युही मिलने लगते है और बाकी काम स्योहारा की जनता कर देती है भाई उस की बहुत बात है कुल मिलाकर यहां राज चलता है तो क्रिकेट माफियाओं का ।
ऐसे हाल में अगर इन्हें ना रोका जाये तो यह कोरोना से भी ज्यादा
फैलने की हिम्मत रखते है जिस कारण गरीब नगर व् गांव में चोरी भी बढ़ने लगती है,वक्त रहते प्रशासन इस और ध्यान आकर्षित कर,
रिपोर्टर । दिव्या सिंह बिजनौर प्रभारी
You must be logged in to post a comment.