उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने उप जिलाधिकारियों तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों से कहा कि कोविड-19को देखती है जो शासन से दिशा निर्देश दिए गए हैं उनका अनुपालन सुनिश्चित कराएं उन्होंने कहा कि 30 सितंबर 2020 तक सार्वजनिक समारोह, सभाएं, धरना प्रदर्शन, जुलुस, झांकी आदि पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। मूर्तियां ताजिया की स्थापना लोग अपने-अपने घरों पर करें। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध असलहों कि जब्तीकरण पर भी कार्यवाही की जाए इसके लिए 15 दिन तक सघन अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें। तथा मास्क जो बिना लगाए हुए पाए जाएं उन पर भी अभियान चलाकर जुर्माने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।सार्वजनिक भूमि में जो अवैध कब्जा किए हैं उन्हें भूमाफिया घोषित करते हुए कार्यवाही करें यह अभियान निरंतर चलता रहे इसके अलावा अवैध खनन व परिवहन पर भी कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी तथा लौगिग प्रबंधक वन निगम के उपस्थित न होने पर इनसे जवाब तलब करते हुए माह अगस्त का वेतन रोकने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।हवाई पट्टी के विस्तारीकरण पर कहा कि जो भी कमियां थी उनको तत्काल दूर कर लिया जाए शासन द्वारा प्राथमिकता के आधार पर समीक्षा की जा रही है उन्होंने एयरपोर्ट अथारिटी व राइट्स संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक साथ रिपोर्ट बनाकर उपलब्ध कराएं।जिलाधिकारी ने आईजीआरएस, सी एम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, पीजी पोर्टल, ई डिस्ट्रिक् पोर्टल आदि की समीक्षा पर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि दो दिन के अंदर डिफाल्टर व लंबित समस्याओं का निस्तारण संबंधित विभागों द्वारा नहीं किया गया तो उन अधिकारियों का माह अगस्त का वेतन रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के कार्यों पर डी श्रेणी आई है वह तत्काल अपने लक्ष्यों के अनुरूप विकास कार्य कराएं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि 31 अगस्त 2020 तक सभी विद्यालयों पर शत प्रतिशत निःशुल्क ड्रेस का वितरण सुनिश्चित कराएं डीसीएनआर एल एम ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के द्वारा कपड़ों की सिलाई के कार्य पर प्रगति बढ़ाएं।उन्होंने उप निदेशक कृषि को निर्देश दिए कि जनपद में किसानों की समस्याओं को देखते हुए उर्वरक की उपलब्धता बनी रहे किसी भी दशा में उर्वरक की समस्या नहीं होना चाहिए जहां पर धान की फसल अधिक है वहां भी साधन सहकारी समितियों पर खाद अधिक उपलब्ध कराई जाए इसके अलावा सभी जगह खाद की उपलब्धता बनी रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन शासकीय कार्यों पर जमीन का विवाद है और जिला न्यायालय में प्रकरण लंबित है उसकी जानकारी दें ताकि मॉनिटरिंग सेल की बैठक पर निस्तारण कराया जा सके। कहां कि कोविड-19 को देखते हुए प्रत्येक दशा में आप अपना व अपने कर्मचारियों का शत-प्रतिशत कोरोना टेस्ट अवश्य कराएं स्वास्थ विभाग द्वारा अच्छी व्यवस्थाएं लागू की गई हैं रोस्टर के अनुसार विभाग वार कराएं क्योंकि इस बीमारी का बचाव सावधानी ही है।उन्होंने गौशाला के संचालन पर खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंताओं के संपर्क में रहकर जो सड़कों पर अन्ना गोवंश घूम रहे हैं उन्हें गौशालाओं पर संरक्षित करें मुझे प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशत गोवंश गौशाला के अंदर चाहिए जो लोग अपने व्यक्तिगत गोवंश छोड़े हैं तो उनको चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्यवाही भी कराई जाए सभी गौशालाओं पर आधारभूत सुविधाएं रहे कोई भी गोवंश की हानि न हो भरण पोषण की अच्छी व्यवस्था की जाए। बृहद गौशाला के निर्माण पर संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि जो कार्य शेष है तत्काल पूर्ण करें उन्होंने रसिन व छीबो गौशाला के कार्य पर कहा कि 31 अगस्त 2020 तक पूर्ण करा कर हैंड ओवर कराएं अगर ऐसा नहीं हुआ तो अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड व निर्माण खंड को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए।जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि खाद्यान्न वितरण का निरीक्षण नियमित रूप से करें और प्रगति रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएं उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से जागरूकता करके विद्युत व पैसे का लेनदेन भी उचित दर विक्रेताओं की दुकानों से कराया जाए। अंतोदय कार्ड धारकों का सत्यापन कर के 31 अगस्त 2020 तक रिपोर्ट दें।उन्होंने परियोजना निदेशक को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास के जो कार्य अपूर्ण है उन्हें तत्काल पूर्ण कराएं नहीं तो मैं आप लोगों के खिलाफ कार्रवाई करूंगा आवासों की गुणवत्ता की जांच भी कराई जाए आवास प्लस की जो सूची है उसका खंड विकास अधिकारी शत-प्रतिशत सत्यापन अवश्य करें।उन्होंने पेयजल योजनाओं पर जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जो पेयजल योजनाएं बंद है उन पर कार्यवाही कराकर संचालित कराएं किसी भी दशा में पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों को शत-प्रतिशत गड्ढा मुक्त कराया जाएं सड़कों पर कहीं गड्ढे नहीं होना चाहिए दुर्घटना वाले क्षेत्रों पर संकेतिक बोर्ड भी लगाया जाए नई सड़कों के निर्माण पर तेजी लाई जाए जितनी सड़कें खराब हैं उनका प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराएं। जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जो छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र की समय सीमा भरने की तय की गई है उसी के अनुसार पूर्ण कराया जाए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि विद्युत को लेकर काफी समस्याएं प्राप्त हो रही हैं इसमें सुधार लाएं जो समस्याएं हैं उनका तत्काल निस्तारण कराया जाए उन्होंने कहा कि जो भी जनपद के विद्युत से संबंधित समस्या है उसमें टोल फ्री नंबर 1912 पर समस्याएं अवगत कराएं तत्काल निस्तारण कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि टि्वटर एकाउंट में जो विभागीय योजनाओं की समस्याएं प्राप्त हो तो उस पर तत्काल जवाब अवश्य दिया जाए उसमें ऑफिशियल एकाउंट ही बनाया जाए।
जिलाधिकारी ने किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, राजकीय नलकूपों का संचालन, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, सामुदायिक शौचालय, मनरेगा के कार्यों, आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, नगर निकाय, ओडीओपी, पोषण मिशन, कन्या सुमंगला योजना, कृषि, उद्यान, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, ग्रामीण पेयजल मिशन, पेंशन योजनाएं, सड़कों के निर्माण,दवाओं की उपलब्धता, एंबुलेंस का संचालन, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। तत्पश्चात यूनाइटेड नेशंस द्वारा एच डी जी के लक्ष्य प्राप्त हेतु विकसित इंडिकेटर्स फ्रेम वर्क प्रोग्रेस रिपोर्ट 2020 के संबंध में भी जनपद स्तरीय टास्क फोर्स सेल की बैठक कर समीक्षा की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी मानिकपुर से संगम लाल, राजापुर राहुल कश्यप, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.