उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में निरीक्षक अपराध सतीश कुमार पाण्डेय थाना मऊ तथा उनकी टीम द्वारा ग्राम बरियारी खुर्द में घटना कारित करने वाले तीनों अभियुक्तों को 19 घण्टे के अन्दर आलाकत्ल के हसुआ व लाठी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।
दिनाँक-23.08.2020 को रामभवन निषाद पुत्र देवशरण निवासी बरियारी खुर्द थाना मऊ जनपद चित्रकूट अपने खेत मे जानवर ताक रहा था। उसी समय (1) मुन्ना उर्फ प्रदीप बिल्लौहा पुत्र रामनारायण (2) बऊआ (3) नान पुत्रगण मुन्ना उर्फ प्रदीप बिल्लौंहा निवासीगण बरियारी खुर्द थाना मऊ जनपद चित्रकूट, 02-03 माह पूर्व हुए बच्चों के विवाद में बीच-बचाव करने की खुन्नस में हसुवा व लाठी लेकर आए एवं मारपीट कर गिरा दिया, गांव वालों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी, SHO मऊ द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर घायल को chc मऊ में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों द्वारा जिलाचिकित्सालय कर्वी रिफर कर दिया गया। जिलाचिकित्सालय में इलाज के दौरान रामभवन निषाद की मृत्यु हो गयी। घटना के सम्बन्ध में मृतक रामभवन की पत्नी श्रीमती सुरतिया की तहरीर पर थाना मऊ में मु0अ0सं0 180/2020 धारा 304/323/324/504 भादवि0 बनाम (1) मुन्ना उर्फ प्रदीप बिल्लौहा पुत्र रामनारायण (2) बऊआ (3) नान पुत्रगण मुन्ना उर्फ प्रदीप बिल्लौंहा निवासी बरियारी खुर्द थाना मऊ जनपद चित्रकूट पंजीकृत किया गया। निरीक्षक अपराध सतीष पाण्डेय को मुकदमें की विवेचना एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षक अपराध द्वारा अपनी टीम के साथ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये गये जिसमें सफलता प्राप्त करते हुये आज दिनाँक 24.08.2020 को समय करीब 04.30 बजे सुबह अभियुक्त 1. मुन्ना 2. बऊवा 3. नान उपरोक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। अभियुक्तों की निशा देही पर घटना में प्रयुक्त 02 हसुआ व 01 लाठी बरामद की गयी। इस प्रकार घटना के 18 घण्टे के अन्दर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।
बरामदगीः-
02 आलाकत्ल हसुआ
01 आलाकत्ल लाठी
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1. निरीक्षक अपराध सतीश कुमार पाण्डेय थाना मऊ
2. उ0नि0 सन्तराम मौर्य
3. आरक्षी शिवम मिश्रा
4. आरक्षी विवेक यादव
5. आरक्षी अंकित सचान
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.