जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोरोना हॉस्पिटल एल टू फैसिलिटी सेंटर खोह 200 सैया अस्पताल पर कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव से संबंधित बैठक का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जो मरीज होम क्वॉरेंटाइन है उनके भी उपचार की व्यवस्था कराएं उसके लिए अलग से चिकित्सकों को नियुक्त करके स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए और संक्रमित मरीजों को सावधानी के बारे में भी बताया जाए। कोविड-19 से जो संक्रमित मरीज भर्ती होने के बाद स्वस्थ होकर घर जाते हैं तो उनके वेडो के चादर आदि अवश्य बदलवाया जाए। उन्होंने डोर टू डोर सर्विलांस टीम को निर्देश दिए कि सक्रिय होकर घर-घर स्वास्थ्य परीक्षण कराएं मानिकपुर, मऊ, पहाड़ी क्षेत्र में सर्विलांस का कार्यक्रम कम हुआ है इसे बढ़ाया जाए तथा सर्दी, जुखाम, बुखार, खांसी के मरीजों को चिन्हित करके उनका शत-प्रतिशत टेस्ट अवश्य कराएं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि कोविड हॉस्पिटल पर भर्ती रोगियों को दिए जा रहे हैं भोजन व खाद्य सामग्री का सैंपल प्रत्येक दिन खाद्य सुरक्षा अधिकारी से परीक्षण अवश्य कराएं। आरटी पीसीआर व एंटीजन टेस्ट लक्ष्य के सापेक्ष कराया जाए हॉटस्पॉट के क्षेत्रों पर सैनिटाइज आदि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे कहा कि जो शासन से दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं उनका अनुपालन शतप्रतिशत सुनिश्चित कराएं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की देखरेख व खानपान की अच्छी व्यवस्था रहे समय से दवाओं को खिलाया जाए सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारी प्रॉपर तरीके से पीपी ई किट पहनकर वार्डों पर प्रवेश करें अच्छी तरह से साफ सफाई व्यवस्था रहे और प्रतिदिन सैनिटाइज भी कराया जाए सफाई कर्मचारी भी प्रापर ड्रेस पहन कर ही साफ सफाई करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने 200 सैया अस्पताल में स्थापित भोजनालय कक्ष में भोजन व्यवस्था का जायजा लिया जिसमें उन्होंने रसोई घर में बनाए जा रहे भोजन की क्वालिटी को देखा। भोजन बना रहे व्यक्तियों को निर्देश दिए कि अच्छी तरह से साफ सफाई व्यवस्था रखें तथा भोजन की क्वालिटी भी अच्छी तरीके से रहे इसका आप लोग विशेष ध्यान दें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, उप जिलाधिकारी कर्वी राम प्रकाश, अपर उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट