जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वृद्धावस्था आश्रम हेतु गठित समिति के सदस्यों के साथ एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने वृद्धजन संस्था संचालक प्रदीप कुमार मिश्रा को निर्देश दिए कि वृद्धजनों के रहन-सहन की अच्छी व्यवस्थाएं रहे साफ सफाई अच्छी तरीके से कराई जाए समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण होता रहे वह अपने घर से पीड़ित एवं प्रताड़ित होकर यहां निवास कर रहे हैं हमारा उत्तर दायित्व बनता है कि उनको अच्छी सुविधाएं दे तथा प्रत्येक दिन सुबह शाम भजन कीर्तन का भी आयोजन कराया जाए। उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होना चाहिए। उन्होंने वृद्धा वस्था संचालक को यह भी निर्देश दिए कि जिस भवन पर वृद्धा आश्रम संचालित है अगर वहां पर जगह कम पड़ रही है तो अन्य बड़ी जगह की व्यवस्था कराएं। इसके अलावा जो जनपद न्यायाधीश के द्वारा मॉनिटरिंग सेल की बैठक में वृद्धजनों के लिए अच्छे बेड व कुर्सियों की व्यवस्था के निर्देश दिए गए उसका भी अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। जिला समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह को निर्देश दिए कि समय-समय वृद्धजन आश्रम का निरीक्षण अवश्य करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि कोविड-19 को देखते हुए वृद्धजनों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए इसके अलावा प्रत्येक माह में दो बार स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं और आवश्यकतानुसार उन्हें दवाओं आदि की व्यवस्था भी कराई जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश यादव सहित संबंधित अधिकारी व समिति के सदस्य मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट