उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने वर्ष 2017 -18 में क्रिटिकल गैप्स योजना में नगर पालिका परिषद कर्वी द्वारा कार्यों का उपभोग प्रमाण पत्र अभी तक न उपलब्ध कराए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व अवर अभियंता का जवाब तलब करने के निर्देश दिए कहा कि अगर तीन दिन में यह उपलब्ध नहीं कराते हैं तो इनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही के लिए शासन को पत्र भेजा जाए।मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि साडा द्वारा हाईमास्क लाइट के सत्यापन में विलंब क्यों किया गया अर्थ एवं संख्या अधिकारी तथा सहायक अर्थ एवं संख्या अधिकारी का जवाब तलब करें।त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत यूपी से रामघाट तक सड़क निर्माण कार्य को तत्काल पूर्ण कराया जाए अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए जो भी कार्य कराया जाए गुणवत्ता पूर्ण कराएं क्योंकि आपके द्वारा बेडी पुलिया सीतापुर सड़क के निर्माण को कई बार तोड़फोड़ की गई यह स्थिति ठीक नहीं है अर्थ एवं संख्या अधिकारी से कहा कि तकनीकी कमेटी बनाकर जांच कराया जाए।सड़क परियोजनाओं के निर्माण में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जो शासन से जितनी धनराशि आवंटित हुई है उसमें तत्काल कार्य शुरू करें जो भी कार्य कराए जाएं उसमें शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। करबी देवांगना हवाई पट्टी का मार्ग में तेजी लाएं बुंदेलखंड विकास निधि के कार्य पर तेजी कराया जाए अर्थ एवं संख्या अधिकारी से कहा कि जो भी कार्य कराए गए हैं उनकी तकनीकी जांच अवश्य कराएं। राजकीय महाविद्यालय पाही के निर्माण कार्य पर जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर निरीक्षण कर आख्या दें कि कितना कार्य हुआ है और परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम का जवाब तलब किया जाए इनके द्वारा कार्य में तेजी नहीं लाई जा रही है। इसके अलावा स्वदेश दर्शन के कार्यों में टीएफटी ओवर ब्रिज निर्माण आदि कार्यों पर मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि आप इनके कार्यों की समीक्षा कर अवगत कराएं पर्यटन अधिकारी श्री शक्ति सिंह व परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम को निर्देश दिए कि परिक्रमा मार्ग पर भजन संध्या कामदनाथ जी की आरती की व्यवस्था करें जो कार्य शेष है उसको पूर्ण करें परिक्रमा मार्ग में कई जगह पर पत्थर टूटा है उसको भी तत्काल ठीक कराया जाए। ऋशियन मऊ की सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच जिला विकास अधिकारी व अधिशासी अभियंता निर्माण खंड एक जांच कर आख्या उपलब्ध कराएं।चौपड़ा तालाब का सुंदरीकरण कराया जाए वहां पर फव्वारा व अच्छी प्रकाश आदि व्यवस्थाएं कराएं ताकि तीर्थ यात्रियों को आकर्षण का केंद्र बने। जिलाधिकारी ने नंदी गौशाला अगरहुंडा के निर्माण कार्य के लिए जो धनराशि दी गई थी उसकी पत्रावली मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उपलब्ध कराकर उस पर कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्यदाई संस्था सीएनडीएस शासन से ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है इनके द्वारा जितने भी कार्य कराए जा रहे थे तो धनराशि सहित वापस करा कर दूसरी कार्यदाई संस्था को नामित कराए जाने की कार्यवाही कराए। जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने बाल संरक्षण गृह, राजकीय हाई स्कूल ऐलहा, मडैयन, इटवां डुडैला, पशु अस्पताल घुरेटनपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मऊ, पहाड़ी, शूरसेन हन्ना बिनैका पेयजल योजना, राजकीय पॉलिटेक्निक मानिकपुर बरगढ़, सेतुओ के निर्माण कार्य, राम मनोहर लोहिया प्रेक्षा ग्रह, गोवंश बन बिहार छीबो, रसिन, भदेदू, खंडेहा, शबरी जलप्रपात के सुंदरीकरण, जूनियर हाई स्कूल मुरका एवं गनीवां में विद्युतीकरण आदि योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई।
तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने परिषदीय विद्यालयों में फर्नीचर क्रय पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जो 95 विद्यालयों पर फर्नीचर क्रय की आपूर्ति रुकी हुई है उसमें शासन से जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उसके अनुसार कार्य कराएं तथा मामला कोर्ट में लंबित है तो इसका विवरण मुझे उपलब्ध कराएं ताकि मॉनिटरिंग सेल की बैठक में रखकर निस्तारण कराया जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह,जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के पी यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.