डीएम,एसपी व डीआईजी ने प्रयागराज जिला कारागार चित्रकूट का किया औचक निरीक्षण कर व्यस्थाओं का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल व डीआईजी जेल प्रयागराज बीआर वर्मा ने आज जिला कारागार चित्रकूट का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक प्रकाश त्रिपाठी को निर्देश दिए कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें जो नए कैदी आते हैं उनका कारागार चिकित्सालय में रैपिट एंटीजन टेस्ट करा कर उन्हें अलग बैरक पर रखा जाए। कहा कि जो कैदियों से गूगल मीट के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग मोबाइल के माध्यम से कराई जा रही है उसमें वीडियो कान की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं ताकि गूगल मीट के माध्यम से लोगों की सुनवाई हो सके। उक्त अधिकारियों ने बैरक 5, 6, 9 व 13 सहित अस्थाई बैरक, महिला बैरक, अस्पताल, भोजनालय कक्ष आदि निरीक्षण कर जेल में बंद कैदियों से खानपान, स्वास्थ्य आदि के बारे में विस्तृत जानकारी कि उन्होंने कैदियों को निर्देश दिए कि आप लोग इस महामारी को देखते हुए मास्क को अवश्य लगाएं। अस्पताल के निरीक्षण में डॉ आशीष कंकोरिया से दवाओं की उपलब्धता आदि व्यवस्थाओं की जानकारी की तथा वार्ड में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी कि किस तरह की बीमारी आप लोगों को है। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि सभी कैदियों का समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य किया जाए कोई भी कैदी बीमार न हो अगर कोई कैदी गंभीर बीमार होता है तो तत्काल उसके स्वास्थ्य की व्यवस्था कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी रामप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कर्वी पंकज कुमार पांडेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट