*बाईपास नैशनल हाइवे में किसानों को नहीं मिल रहा उचित मुआवजा किसानों ने बताया जितनी जमीन रौड़ में गई उतनी जमीन का पैसा नहीं दिया जा रहा*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) नेशनल हाईवे 90 के बाईपास निकल रहा जिसमें सरकार द्वारा किसानों को जमीन का उचित मूल्य नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण गुस्साए किसानों ने त्रिवेणी धाम समेल पर एकत्रित होकर जमीन का उचित मूल्य लेने ओर जितनी जमीन किसानों की नेशनल हाईवे 90 में गई है उतनी जमीन का मुआवजा मिलने ओर किसानो ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन किसानों की जमीनें नहीं गई उन किसानों को भी मुआवजा दिया गया। शनिवार को दोपहर में कस्बे के हरनावदी जागीर स्थित त्रिवेणी धाम समेल पर नैशनल हाइवे 90 बाईपास रोड को लेकर छीपाबड़ौद में आवाप्त अधिग्रहण की गई कृषि भूमि में खाताधारक किसानों की सामुहिक मिटींग का आयोजन हिरालाल वर्मा नलखेड़ी किशन चौधरी केलखेड़ी की अध्यक्षता में हुई जिसमें हरनावदी जागीर ढौलम केलखेड़ी नलखेड़ी परोलिया रतनपुरा ओर छीपाबड़ौद समेत कई गांवों के लगभग 100 किसान समेल पर उपस्थित होकर एकराय में निम्न प्रस्ताव पारित किए गए किसानों ने लिखीत में प्रेसनोट के द्वारा बताया गया है कि सरकार द्वारा दिया गया मुआवजा बाजार दर से बहुत कम दिया जा रहा है जिससे काश्तकार बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं वहीं किसने किशनगोपाल चौधरी केलखेड़ी के बताया कि मेरी करिबन सत्तरह बिघा जमीन नैशनल हाइवे 90 बाईपास रोड में ली गई है लेकिन हमें जो मुआवजा दिया जा रहा है वह बारह बिघा का ओर कर भाव का दिया जा रहा है जिसे हम नहीं लेना चाहते हैं।परोलिया के किसान धर्मेंद्र मीणा अर्जुनलाल मीणा ने बताया कि नेशनल हाईवे 90 गुलखेड़ी में मैं बाईपास रोड पर करिबन तेरह लाख रुपए बिघा के हिसाब से जमीन का मुआवजा वितरण किया गया है और हमें बिलकुल कम रेट दर से दिया जा रहा है जिसे हम नहीं लेना चाहते हैं और किसानों ने बताया कि अगर समय रहते हुए हमें हमारी जमीन का उचित मूल्य ओर जितनी जमीन रौड़ में गई उतनी जमीन का मुआवजा नहीं मिलता है तो हम पहले जिला कलेक्टर महोदय से मिलेंगे और नैशनल हाइवे 90 बाईपास रोड के कार्य को नहीं चलने देंगे इस त्रिवेणी धाम समेल पर एकत्रित हुए किसान अर्जुनसिंह मीणा मैघराज मीणा रामस्वरूप धर्मेंद्र मीणा नेमीचंद मुरली कुशवाह महावीर किशनगोपाल चौधरी हीरालाल वर्मा माधौलाल ढौलम जगदीश कालुलाल भवंरसिंह भाटी शिवराज सिंह भारत सिंह समेत कई गांवों के लोगों भाग लिया

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान