राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छीपाबडौद 30 नवंबर शनिवार राजकीय सीनियर स्कूल सारथल के प्रधानाचार्य रतनलाल मेहरा की सेवानीवर्ती होने पर बालिका माध्यमिक स्कूल परिसर में हर्षोल्लास के साथ विदाई दी गई!
कार्यक्रम प्रभारी नन्दलाल केसरी ने बताया कि प्रधानाचार्य मेहरा द्वारा शिक्षा विभाग के विभिन्न पदों पर रहते हुए 35वर्ष की सफलतम सेवा पूर्ण होने पर विधालय परिवार की और से सादा समारोह में तिलक अक्षत माला और साफा बंधवाकर के भव्य स्वागत सम्मान करके विदाई दी गई! मुख्य मार्ग से बेंड के साथ जुलूस निकाला गया!दसवीं की बालिका नीलू धानुक द्वारा जोरदार स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया! जिस पर बालक बालिकाओ ने तालिया बजाकर उत्साह वर्धन किया गया!
इस अवसर पर बालक बालिकाओ को आशीर्वचन में प्रधानाचार्य मेहरा ने कहा कि शिक्षा के साथ- साथ संस्कार भी बहुत जरूरी है!संस्कारो के बिना कोई भी शाला परिवार निर्जीव के समान है!बालको बालिकाओ को उच्च शिक्षा प्राप्त करके विद्यालय माता,पिता ओर राष्ट्र का नाम रोशन करना चाहिये!
व्याख्याता कमल किशोर माहेश्वरी का स्थानांतरण होने पर भव्य स्वागत सम्मान किया गया!
विशिष्ठ अतिथि के रूप में मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य गब्बरसिंह सीनियर स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरेन्द कुमार,बालिका स्कूल के कार्य वाहक प्रधानाध्यपक दुर्गालाल सुमन ने भाग लिया! इस अवसर पर व्याख्याता सीताराम बैरवा नरेंद्र कुमार शुभकरण सिंह देवकरण नागर राधेश्याम मीना, मदनलाल वर्मा चन्द्रेश शर्मा बनवारी मालव रामनारायण चन्देल,नरेंद्र तिवारी हेमराज सोनी,नरेंद्र मीना, नरेश प्रजापति,मुकेश नागर सहित उपस्थित रहे!सभी अतिथियों का ओर आगन्तुकों का आभार शुभकरण सिंह द्वारा व्यक्त किया गया!
रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.