उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) आज दिनांक 29/30.11.2019 की रात्रि प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर, स्वाट प्रभारी मय टीम, थानाध्यक्ष बक्शा के साथ थाना मछलीशहर में पंजीकृत मु0अ0सं0 413/19 धारा 392 भादवि ( बैक लूट) की घटना में संदिग्ध व्यक्तियों की दबिश व पतारसी सुराग रसी में जंघई तिराहे पर मौजूद थे कि वही पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आया औऱ बताया कि ताजुद्दीनपुर के पास पिकअप सवार कुछ बदमाश भैस चुरा रहे है और गाँव वालो पर ईट पत्थर चलाते हुए बधवा की तरफ जा रहे है, इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर मौजूद फोर्स को दो भागो में विभाजित कर एक टीम जिसमें स्वाट टीम व थानाध्यक्ष वक्शा को कुवरपुर की तरफ से आने के लिए व प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर अपनी टीम के साथ बधवा की तरफ चल दिये पिकअप सवार तिलौरा गाँव के पास पहुचकर भैस उठाने की फिराक में थे कि पुलिस की गाड़ी को देखकर बधवा कुवरपुर मार्ग पर दुसरी तरफ से स्वाट टीम व वक्शा टीम पुलिया के पास पिकअप सवार को रोकने का प्रयास किया कि अपने आप को पुलसि पार्टी से घिरता देख कर पिकअप सवार बदमाश पुलिस वालो को जान से मारने की नियत से फायर करने लगे जिसमें बदमाशों की एक गोली मछलीशहर में तैनात हे0का0 उमेश कुमार के दाहिने हाथ में लगी ततपश्चात पुलिस टीम के द्वारा घेराबन्दी कर जैसे ही इनको पकड़ने के लिए आगे बढ़े कि पिकअप सवार बदमाश गाड़ी को वही सड़क किनारे खरपतवार के झाडी के पास रोक कर भागते हुए लगातार पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर करते रहे पुलिस टीम के द्वारा बार- बार आत्मसमर्पण करने के लिए कहने के बाद भी आत्मसमर्पण न करने पर आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया व पुरे इलाके को घेर लिया गया, इसी दौरान मुज ( खर पतवार ) में एक बदमाश जिसका नाम रविन्द्र वर्मा पुत्र सभापति ग्राम मकदुमपुर थाना खुटहन के दाहिने पैर में गोली लगी पड़ा मिला, वही पर उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो खोखा कारतूस 315 के मिले। पुछताछ में गिरफ्तार बदमाश द्वारा बताया गया कि हमारे साथ दो लोग और थे जिनका नाम लालू यादव निवासी ग्राम इमामपुर थाना खुटहन व धर्मेन्द्र मौर्या उर्फ जिते निवासी ग्राम समोधपुर थाना सरपतहाँ जो मौके से भाग गये। बरामद पिकअप का नं0 UP 44 T 4089 जो अम्बेडकर नगर से चुराना बता रहा है। घायल बदमाश को तुरन्त इलाज के लिए चिकित्सालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1. रविन्द्र वर्मा पुत्र सभापति वर्मा निवासी ग्राम मकदुमपुर थाना खुटहन जौनपुर।
अपराधिक इतिहास अभियुक्त रविन्द्र वर्मा –
1. मु0अ0सं0 296/18 धारा 419,420,467,468,471,411,413,414 भादवि थाना केराकत जौनपुर ।
2. मु0अ0सं0 297/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना केराकत जौनपुर ।
3. मु0अ0सं0 171/18 धारा 379,411 भादवि थाना चन्दवक जौनपुर ।
4. मु0अ0सं0 16/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खुटहन जौनपुर।
5. मु0अ0सं0 81/18 धार 110 जी सीआरपीसी थाना खुटहन जौनपुर ।
6. मु0अ0सं0 53/19 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना खुटहन जौनपुर।
7. मु0अ0सं0 150/18 धारा 411,413,114,419,420,467,468,471 भादवि थाना खुटहन जौनपुर ।
8. मु0अ0सं0 189/18 धारा 307,419,420,467,468,411,471 भादवि थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
9. मु0अ0सं0 297/18 धारा 379 भादवि थाना गोपीगंज जनपद भदोही ।
10. मु0अ0सं0 136/18 धारा 379,411 भादवि थाना मोतीगरपुर जनपद सुल्तानपुर ।
11. मु0अ0सं0 30/19 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना केराकत जौनपुर ।
12. मु0अ0सं0 102/19 धारा कन्धई जनपद प्रतापगढ।
13. मु0अ0सं0241/19 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली बीकपुर जनपद फैजाबाद ।
14. मु0अ0सं0 246/19 धारा 379 भादवि थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर ।
15. मु0अ0सं0 247/19 धारा 379 भादवि थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर ।
16. मु0अ0सं0 454/19 धारा 411,414 भादवि थाना शाहगंज जौनपुर।
17. मु0अ0सं0 290/19 धारा 379 भादवि थाना सुजानगंज जौनपुर।
18. मु0अ0सं0 427/19 धारा 307,41,414 भादवि थाना मछलीशहर जौनपुर।
19. मु0अ0सं0 428/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मछलीशहर जौनपुर।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.