उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट पीआरवी 2046 थाना रैपुरा अंतर्गत दिनाँक 28/08/2020 को समय 11:36 बजे इवेंट संख्या 4732 द्वारा घटनास्थल भौरी थाना रैपुरा से कॉलर मिथलेश राजपूत ( मोबाइल नंबर 8400492708 )
घटना का प्रकार मिथलेश राजपूत जी ने बताया कि 400 – 500 लोग झगड़ा कर रहे है ईंट पत्थर चला रहे है कोई घायल नही है। इस सूचना पर पीआरवी तत्काल अल्प समय में घटनास्थल पर पहुंची घटनास्थल पर पहुंच कर पीआरवी कर्मियों ने देखा कि खाद बांटने को लेकर जनता उत्तेजित होकर शोर शराबा और गाली गलौज कर रही है। पीआरवी कर्मियों द्वारा मौके पर जनता को समझाया गया और शांत करा कर लाइन में लगवाया गया और क्रम से खाद वितरण कराया गया। घटनास्थल पर थाना प्रभारी महोदय मय फोर्स के आ गये है घटनास्थल थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया।
पीआरवी स्टाफः-
कमांडर – मुख्य आरक्षी आशाराम
सब कमांडर – आरक्षी देव सिंह
पायलट – आरक्षी नूर मोहम्मद
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.