उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या । सामान जमा करने के नाम पर की जा रही है मनमानी वसूली।सुरक्षा में भी लग रही है सेंध। श्रद्धालुओं को मोटरसाइकिल खड़ी करने के नाम पर भी वसूला जा रहा है रुपया। लॉकडाउन में खुले हैं रामजन्मभूमि दर्शन मार्ग के अवैध संचालित लाकर। डंडे के बल पर श्रद्धालुओं से होती है वसूली। थाना रामजन्मभूमि पुलिस की मौन स्वीकृति पर संचालित अवैध लाकर। लाकर संचालकों में आपस में आए दिन होता है विवाद।
पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।
You must be logged in to post a comment.