प्रबंधन की लापरवाही से अनिल सरस्वती स्कूल में 9 अध्यापक हुए कोरोना संक्रमित ।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। शहर के प्रतिष्ठित स्कूल अनिल सरस्वती विद्या मंदिर वजीरगंज में प्रधानाचार्य व प्रबंधतंत्र की लापरवाही के कारण 9 अध्यापक कोरोना पॉजिटिव हो गए।
दरअसल जहाँ सरकार ने सभी स्कूलों को बंद कर रखा है वहीं शहर के कुछ स्कूलों में सभी अध्यापकों को स्कूल में बुलाकर बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा रहीं हैं।
4-5 दिनों पहले इसी विद्यालय के एक अध्यापक कोरोना पॉजिटिव हुए थे किंतु विद्यालय प्रशासन इसको गंभीरता से ना लेकर सभी अध्यापकों को विद्यालय बुलाता रहा। विद्यालय को सैनिटाइज करवाने की भी जरूरत नहीं समझी। जिसका परिणाम यह रहा कि एक अध्यापक से 9 अध्यापक संक्रमित हो गए। अब सभी संक्रमित अध्यापकों के परिवार के सदस्यों की भी जांच आवश्यक हो गई है। अन्य अध्यापको में भी इसे लेकर डर का माहौल बना हुआ है।जिला प्रशासन को भी इसे गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। कुछ दिनों के लिए स्कूल को पूर्णतया बंद करना चाहिए।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।