उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर।जिला जेल में करीब 13 सौ कैदी बंद है इन कैदियों के साथ नौ ऐसे देश के भविष्य बंद है जिन्होने न तो कोई खता किया है न तो कोई गुनाह । ये लोग भी अन्य कैदियों की तरह जेल का दाना पानी ले रहे है।
हम बात कर रहे है नौ नौनिहालो की जिनकी मां अलग अलग आरोप में जेल में कैद है उनके साथ इन बच्चो का लालन पालन भी जेल में हो रहा है। दर असल जौनपुर जिले में इस समय दहेज हत्या समेत अन्य आरोपी में कई महिला कैदी भी बंद है। इसमे आठ महिलाएं ऐसे है जिनके गोद में बच्चे है। सात महिला कैदियों के पास एक एक बच्चे है जबकि एक महिला के साथ दो बच्चे है। इन बच्चो का उम्र तीन वर्ष से लेकर पांच वर्ष है।
You must be logged in to post a comment.