उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा निर्माणाधीन थाना भरतकूप का निरीक्षण कर निर्माण कार्य कर रहे कम्पनी के कर्मचारियों को नक्से के अनुसार निर्माण कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके पश्चात थाना भरतकूप का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैरिक, कार्यालय में साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया तथा यह भी निर्देश दिये गये कि बैरिक या कार्यालय में लगे कूलरों की नियमित साफ-सफाई करें पुराने पानी को नियमित रुप से बदलते रहें। निरीक्षण के दौरान आगन्तुक रजिस्टर कोविड-19 रजिस्टर का आवलोकन किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक भरतकू संजय उपाध्याय को निर्देशित किया गया कि जो भी आगन्तुक आये उनके तापमान की नाप कर उनका नाम-पता आवश्य नोट करवाते रहें। शस्त्र सत्यापन रजिस्टर का अवलोकन कर शस्त्रों के शत प्रतिशत सत्यापन हेतु निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा बीट आरक्षियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने बीट क्षेत्रों में पुराने विवादों की जानकारी कर बीट सूचना अंकित करायें तथा उच्चाधिकारियों को अवगत करायें। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा डियूटी रजिस्टर को चैक कर प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिये गये कि प्रतिदिन बैंक डियूटी, पिकेट डियूटी को चैक करें तथा पैट्रोल पम्प को चैक कर सीसीटीवी कैमरे की स्थिति देखते रहे कि वह सही तरीके से कार्य कर रहें हैं या नहीं। सभी अभिलेखों को अद्यवधिक करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके पश्चात महोदय द्वारा आर्यवर्त बैंक शाखा भरतकूप का निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा डियूटी पर लगे पुलिस कर्मियो को निर्देश दिये गये कि बैंक आने वाले व्यक्तियों को मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनवाकर लाइन लगवायें। बैंक में लगे हार्न को बजवाकर चैक किया गया, बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक किया गया तथा शाखा प्रबंधक को परिसर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु निर्देश दिये गये।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.