राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी राष्ट्रीय सेवा योजना, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरनावदा शाहजी के कार्यक्रम प्रभारी शंकर लाल नागर तथा बाबूलाल सुमन छबड़ा नें ऑनलाइन योगा का वीडियो जारी कर बताया कि कोविड-19 महामारी में जारी लॉक डाउन से स्कूल में विद्यार्थियों का ऑफ़लाइन अध्ययन-अध्यापन कार्य बंद है ऐसी अवस्था में शिक्षा-विभाग के आगामी आदेश तक या कोरोना लॉक डाउन के सामान्य होंने तक एनएसएस सेवार्थी यथा संभव घर से ही ऑनलाइन कार्य करें।कार्यक्रम के तहत नागर नें सभी सेवार्थीयों से भी अपने निवास स्थान से ही एनएसएस की गतिविधियों का भी संचालन करने एवं किये गए सेवाकार्यो के फोटोग्राफ ओर सॉर्ट वीडियो वाट्सप नम्बर-9001081824 पर प्रेषित करने को कहा गया,कोरोना काल के सितम्बर माह में प्रतिदिन ऑनलाइन कार्यक्रम की ग्रुफ पर भेजी गयीं सूची के अनुसार
स्वस्थ भारत व नया भारत के लिए फिट इंडिया अभियान में सेवार्थियों के साथ आम नागरिकों से भी जुड़ने ओर प्रतिदिन सेहत के लिए दौड़ने ओर योग करने,करवानें का आवाह्न किया गया I
सोमवार को एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल नागर ने ऑनलाइन लिंक ओर वीडियो जारी कर 5 परिवारों को कोरोना रोग से बचने के लिए कोविड-19 की गाइड लाइन के बारे में जानकारी देकर सामान्य योगिक क्रियाएं जैसे भ्रस्त्रिका अनुलोम विलोम, कपालभांति,भ्रामरी ओर उदगीत का अभ्यास कराया गया।नागर ने कहा कि नियमित मासिक कार्य के दौरान सेवार्थीयों को 1 सितंबर से 30 सितंबर तक अपनी सुविधा अनुसार कार्य कर जन जागृति फैलाने के लिए कार्य करना है।
एनएसएस के सेवार्थी फिट इंडिया अभियान के तहत अपने पास स्थित ग्राम/बस्ती में जाकर सोसियल डिस्टेंस रख मास्क लगा,सेनिटाइज कर लोगों को स्वरोजगार से ग्राम विकास की योजनाओं को बताने का कार्य ऑफलाइन/ऑनलाइन जानकारी देकर करेगें।सेवार्थी 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस का ओनलाइन आयोजन भी करें तथा
8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस भी मनाकर लोगों को साक्षरता के प्रति जागरूक करेगें साथ ही गोद ली गयीं बस्ती के लिए भी सर्वांगीण विकास के लिए भी सेवार्थी कार्य करेंगें।महीने के दौरान सेवार्थी राजकीय कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनजागरण अभियान के तहत कोविड-19 गाइड लाइन का पालन कर वार्ता,रैली आयोजित करेंगें।भ्रष्टाचार के विरूद्ध ग्राम,कस्बे के स्वयं सहायता समूह के प्रति जन जागरुकता भी लावेंगें ओर भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनानें में सहयोग करेंगें।महीने के किसी भी दिन सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण ट्रैफिक वार्डन की नियुक्ति एवं ट्रैफिक क्लब का गठन करें।इसके साथ सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायतार्थ प्रशिक्षण,माननीय उच्चतम न्यायालय ओर भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के दिशा निर्देशों की जानकारी ऑनलाइन दी जावेगी।सितंबर महीने के दौरान किसी भी दिन राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना के 51वें वर्ष के उपलक्ष में सेवार्थीयों के साथ ऑनलाइन संगोष्ठी,कार्यशाला, रैली,स्वयं सेवकों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जावेगा। फिट इंडिया के लिए जारी आदेशानुसार गतिविधियों का संचालन भी साथ-साथ करेंगें।सोमवार को आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में शंकर लाल नागर,बाबूलाल सुमन सीताराम मीणा सहित सेवार्थीयों ने लिया भाग।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.