पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

शाहगंज, जौनपुर : थाना शाहगंज पुलिस द्वारा ग्राम बडौना में दिनांक-25.08.2020 को हुई हत्या से संबंधित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही से आला कतल चाकू को बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक, जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर ,जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण में प्र0नि0 शाहगंज मय हमराह अधि0/कर्म0गण द्वारा ग्राम बड़ौना थाना शाहगंज जनपद जौनपुर में दिनांक 25/08/2020 को घटित हत्या की घटना से संबंधित वांछित/फरार अभियुक्त परवेश उर्फ प्रवेश उर्फ पी0के0 पुत्र विरेन्द्र प्रताप नि0 बडौना थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। उक्त हत्या की घटना में प्रयुक्त आला कतल चाकू को ग्राम बडौना स्थित धान के खेत के पास स्थित गढ्ढे से बरामद किया गया।
पूछताछ करने पर अभियुक्त परवेश उर्फ प्रवेश ने बताया कि मृतक सतीश उर्फ सुल्लू मेरा मित्र था, घटना के एक दिन पहले उसने मुझसे कहा था कि तुम अपनी पत्नी को अपनी ससुराल से बिदा करा कर बडौना ले आओ, तो मैने बताया कि पैसे का अभाव है लाकडाउन चल रहा है, अभी मैं खर्च नहीं उठा पाउंगा। इस बात पर सतीश ने कहा की अपनी पत्नी को बुला लो खर्च का पैसा मैं दे दे रहा हूँ लेकिन अपनी पत्नी को मेरे पास भेज देना। यह बात मुझे नागवार गुजरी सतीश को दो चार थप्पड उसी समय मारा तथा इसी रंजिश को लेकर मैनें दिनांक 25/08/2020 को समय 6.30 के आस-पास हरिमहाशय के बंदशुदा भट्टा के पास शौच के लिए जाते समय चाकू से मार कर सतीश को घायल कर दिया और चोट के कारण सतीश की मृत्यु हो गयी।