उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) समाजवादी व्यापार सभा के तत्वाधान में व्यापारियों की एक बैठक कृष्णा गेस्ट हाऊस रायबरेली में सम्पन्न हुई। इस बैठक में भारी संख्या में व्यापारियों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी ने कहा कि सरकार सत्ता के हथियारों से व्यापारियों का शोषण व उत्पड़न कर रही है, लेकिन अब व्यापारी खामोश रहकर अपना शोषण नहीं करायेगा बल्कि सत्ता के शोषण का सामना सेवा व संघर्ष से करेगा। शत्रुघ्न पटेल ने कहा कि सरकार की अदूरदर्शिता के कारण देश का आर्थिक ढांचा चरमरा गया है, छोटे से लेकर बड़े व्यापारी तक की कमर टूट चुकी है, सारा व्यापार घाटे पर चल रहा है। घाटे से उबारने का कोई तरीका सरकार के पास नहीं है। युवा व्यापारी नेता उजैर अली ने कहा कि प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने कोरोना प्रोटोकाल के नाम पर व्यापारियों का जमकर उत्पीड़न किया गया। दुकान बन्द करने में पांच मिनट की भी देरी हुई तो पुलिस डंडा भांजने लगती है, जबकि शराब की दुकानें नियत समय के बाद घंटो खुली रहती हैं, उन्हें कोई पूँछता नहीं है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सभासद मो0 आसिफ, ओ.पी. यादव, जय सिंह, सुशील मौर्य, सत्यांशु दुबे ‘बीनू’, सचिन सैनी, मो0 शाकिब कुरैशी, अरविन्द यादव, नसीम मोहम्मद, अकरम अली, सचिन यादव, शोएब खान, दीपक आहूजा, मो0 जैद, मो0 अरशद, अनिल कुमार मौर्य, अय्यूब खान, मो0 आदिल खान, रियाजुल हक, इफ्तिखार आलम बबलू, संजय कुमार पासी, सचिन यादव, राजेन्द्र गुप्ता, सुनील गुप्ता, सुरेश सोनी, आतिफ खान, पूर्व सभासद मो0 आसिफ, रामशंकर मिश्रा, उवैस बेग, अबु जैद, अशरफ अली, आकिब, सुनील सोनी, सुमित सोनकर, मो0 बिलाल, रोहित श्रीवास्तव, अयाजुल हसन, संतोष जायसवाल, आशीष गुप्ता, सफी खान, इजहारूल हक, उर्फी इमरान खान, पवन अग्रहरि, मो0 आसिफ, विकास, समीर, अभिषेक सोनकर, मो0 रफी, रोहित सुरजूपुर, मो0 कैफ, इनामुल हक, मोनू, साबिर उरफी, हाशिम, मो0 नोमान, मो0 इमरान, फैज खान, हिमांशु यादव, असह दुसैन, फरहान खान, मो0 यासिन, मो0 अनसार अली, मो0 उजैर अली, मो0 अहसन, मो0 आदिल, मो0 फैसल, कोरांव, उजैर अली, मुज्तबा आदि लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश कुमार मौर्य रायबरेली
You must be logged in to post a comment.