महादेवा घाट का होगा जीर्णोद्धार-विधायक

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर महादेवा घाट पर संस्कार के लिए आये यात्री बंधुओं की सुगमता के लिए मा0विधायक संजूदेवी जी द्वारा अपनी निधि से निम्न कार्य करवाने हेतु स्वीकृति प्रदान की है
1-मैदान में शेष बचे स्थानो पर इंटर लॉकिंग लागत रु0 1233000
2-सीढ़ी लागत रु0 768000
3-लोगो को सुरक्षित बैठने के सामुदायिक कक्ष लागत रु0 1940000
4-गेट शहीद रक्षाराम के नाम समर्पित लगात रु0 प्रतीक्षित
5-मिट्टी की कटान रोकने के लिए रिटर्निंग वाल लागत रु02230000
5वां काम प्रारम्भ हो चुका है आज विभाग के जेई मनीष पटेल के साथ हो रहे निर्माण का अवलोकन कर मानक को ध्यान में रखकर शीघ्रता लाने के का निर्देश दिया

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा अम्बेडकर नगर