उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) लालगंज/रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आचार्य नगर मोहल्ले में रविवार की रात सेक्स रैकेट के आरोप में दो युवकों की लोगों ने पिटाई कर दी । पुलिस इन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । लंबे समय से मोहल्ले में एक मकान में सेक्स रैकेट चलने की चर्चाएं थी।
इसी बीच रविवार की रात कुछ लोगों ने मकान में मौजूद दो युवकों को पकड़कर पिटाई कर दी। शोरगुल सुनकर भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस भी आ गई । फिर मकान की तलाशी ली गई तो एक और युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा । पुलिस तीनों युवकों को अपने साथ कोतवाली ले गई ।
कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जिस मकान के लोग बात कर रहे हैं। उसमें सभी विवाहित जोड़े रहते हैं । सभी का विवरण एकत्र किया जा रहा है। पकड़े गए युवक उस मकान में क्या करने आए थे। इस बात की जांच की जा रही है । मामला सही पाए जाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.