जौनपुर में 30 सितंबर तक धारा 144 लागू

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर/ जिला मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के दृष्टि से विधि एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने, विभिन्न विश्वविद्यालय एवं प्रतियोगी परीक्षाओं तथा त्योहारों के दृष्टिगत रखते हुए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण जनपद की सीमाओं में तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश (30 सितम्बर 2020) तक धारा-144 लागू रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन भा0द0वि0 की धारा-188 के अंतर्गत दंडनीय होगा।