चन्द्रशेखर फाउंडेशन के बौद्धिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त हुए ,पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा !

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौनपुर।करोना संकट के समय अनवरत समाजसेवा और अपने कलम से क्षेत्र की जनता व समाज हित के मुद्दे लगातार उठाने वाले केराकत ब्लॉक के देवनाथपुर थानागद्दी निवासी पत्रकार श्री पंकज कुमार मिश्रा जी को जहां राष्ट्रीय त्याग पत्रिका ने अपने यहां सह संपादक नियुक्त किया वहीं सामाजिक संस्था और एन जी ओ ” चन्द्रशेखर फाउंडेशन” ने, पत्रकारिता व समाजसेवा द्वारा क्षेत्र के लोगो के बीच चर्चित रहने वाले श्री पंकज कुमार मिश्रा जी को “चन्द्रशेखर फाउंडेशन” से सम्मानित करते हुए उन्हें संस्था बौद्घिक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है । फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हिमांशु सिंह जी ने जौनपुर के केराकत ब्लॉक के अन्तर्गत देवनाथपुर थानागद्दी निवासी श्री पंकज कुमार मिश्रा जी को उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों और लगातार पत्रकारिता को देखते हुए उन्हें ये पदभार सौंपा । श्री सिंह ने कहा कि पंकज जी समाजसेवी के रूप में बहुत ही उम्दा व्यक्ति है, उनके कार्यों का फीडबैक बहुत ही सकारात्मक रहा है , और पत्रकारिता जगत के क्षेत्र के सर्वाधिक चर्चित व्यक्तियों में से एक है । उनके द्वारा निरंतर लिखे जाने वाले अख़बारीय स्तम्भ बहुत ही सटीक होते है । उनके द्वारा जनसरोकार के मुद्दों को बड़ी बेबाकी से सरकार तक पहुंचाया जाता रहा है । हिमांशु सिंह ने कहां कि हमारा फाउंडेशन श्री पंकज मिश्र के उज्जवल भविष्य की कामना करती है तथा आशा करती है की पर्यावरण और समाज हित में जो भी जन सहयोग होगा वो प्रदेश स्तर से पंकज जी द्वारा लोगो एवं सरकार तक पहुंचेगा , हम निरन्तर लोगो की पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनाते रहेंगे और सबसे अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील करते है ।