उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) पुलिस अधीक्षक जौनपुर व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व सीओ सदर महोदय के प्रवेक्षण मे अपराध व अपराधियो के रोकथाम मे चलाये जा रहे अभियान दिनांक 02/12/19 को थाना बक्शा कि संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0स0 427/19 धारा 307/411/414 भादवि थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर का वांछित अभियुक्त 1.लालू उर्फ प्रवेश कुमार यादव पुत्र रामनयन यादव ग्राम इमामपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । तथा जामा तलाशी से एक अदद तमन्चा .315 बोर , दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व चोरी की एक अदद अपाची मोटर साइकिल विना नम्बर इंजन नम्बर ,चेचिस नंम्बर खुर्चा हुआ बरामद हुआ उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0स0 483/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0स0 484/19 धारा 411/413/414 भादवि थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. लालू उर्फ प्रवेश कुमार यादव पुत्र रामनयन यादव ग्राम इमामपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 शशी चन्द चौधरी थाना बक्शा जौनपुर।
2. उ0नि0 हरिश्चन्द राव , हे0का0 संजय़ ओझा, हे0का0 सर्वेश सिंह, हे0का0 राजेश कुमार राय , का0मो0 जफर , का0 अवधेश कुमार , का0 जयराम तिवारी थाना बक्सा जौनपुर।
बरामदगी का विवरण –
1.एक मोटर साइकिल अपाची – चोरी की
2. एक तमन्चा .315 बोर ,दो जिन्दा कारतूस .315 बोर
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.