उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर के जफराबाद जंक्शन से एक किलो मीटर दूर एक आदमी ने ट्रेन के सामने खुदकुशी कर ली आस पास के लोग भारी संख्या में देखने के लिए भीड़ जुटने लगीं लोग उसका नाम सुधू चौहान बंता रहें हैं वह कान से कम सुनता है उसके पिता का नाम बंगाली चौहान है मौके पर पत्नी से पूछा गया क्या करण था उसने कहा कि वह दारू ज्यादा मिता और कुछ काम नहीं करता था झगड़ा करता घर के लोग लाश के पंचनामा के लिए भी तैयार नहीं है उस स्थान पर जीआरपी जफराबाद चौकी प्रभारी संजय सिंह उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.