उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रवण कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी के मार्गदर्शन में वरि0उ0नि0 टीकाराम वर्मा तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 116/2020 धारा 147/148/149/307/323/504/506 भादवि0 के वाँछित अभियुक्त (1) विनय कुमार सिंह पुत्र हरदेव सिंह (2) बसन्त सिंह उर्फ विकास सिंह (3) शिवमोहन पुत्र गोपाल (4) शिवभारत राजपूत पुत्र बाबू उर्फ बबुआ राजपूत (5) तीरथ लोध उर्फ कृष्ण कुमार पुत्र कृष्ण स्वरूप निवासीगण पनौटी थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय हैं कि दिनाँक-03.09.2020 को थाना पहाड़ी अन्तर्गत ग्राम पनौटी में धनेश कुमार सिंह द्वारा सूचना दी गयी कि अभियुक्त विजय सिंह द्वारा अपने साथियों के साथ उसके साथ मारपीट कर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की नियत से लाइसेंसी एवं अवैध शस्त्रों से फायरिंग की गयी । इस सूचना पर थाना पहाड़ी में मु0अ0सं0 116/2020 धारा 147/148/149/307/323/504/506 भादवि0 बनाम अभियुक्त विनय कुमार सिंह आदि 07 नफर पंजीकृत किया गया था । अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी, जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए आज दिनाँक-06.09.2020 को प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी के मार्गदर्शन में वरि0उ0नि0 तथा उनकी टीम द्वारा (1) विनय कुमार सिंह पुत्र हरदेव सिंह (2) बसन्त सिंह उर्फ विकास सिंह (3) शिवमोहन पुत्र गोपाल (4) शिवभारत राजपूत पुत्र बाबू उर्फ बबुआ राजपूत (5) तीरथ लोध उर्फ कृष्ण कुमार पुत्र कृष्ण स्वरूप निवासीगण पनौटी थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. वरि0उ0नि0 टीकाराम वर्मा थाना पहाड़ी
2. उ0नि0 प्रभूनाथ सिंह
3. आरक्षी प्रमोद कुमार
4. आरक्षी दिनेश कुमार
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.