राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 देश के विकास के लिए वरदान साबित होगी विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित छीपाबड़ौद छबड़ा संकुल प्रमुख हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर संगोष्ठी का आयोजन जूम एप पर किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता नवीन कुमार झा प्रान्तीय निरीक्षक विद्या भारती चित्तौड़ प्रान्त ने नयी शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नयी शिक्षा नीति 2020 स्कूली शिक्षा के लिए अनेक परिवर्तन कारी बदलाव लायेगी, जिसमें चरणबद्ध तरीके से देश में उच्च गुणवत्ता वाले सार्वभौमिक पहुँच सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है जिसमें विशेष रूप से सामाजिक व आर्थिक रूप से वंचित जिलो एवं स्थानों पर विशेष ध्यान और प्राथमिकता दी जायेगी बच्चों के सर्वांगीण एवं सामाजिक, भावनात्मक विकास के चरणों पर आधारित 5+3+3+4 पाठ्यक्रम और शैक्षणिक सरचना का प्रस्ताव लाया गया है इसके तहत मिशन मोड में मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान करने और स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम में परिवर्तन और पठन सामग्री के साथ साथ छात्रों के सम्पूर्ण विकास के लिए मूल्यांकन में सुधारो को भी सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है, कला और विज्ञान के बीच पाठ्यक्रम और पाठ्यान्तर गतिविधियों के बीच व्यावसायिक और अकादमिक विषय एवं आदि के बीच ज्यादा अन्तर नहीं रखा गया है क्योंकि वास्तव में शिक्षक ही हमारे बच्चों के भविष्य को आकर देते हैं और अपने राष्ट्र का भविष्य संवारते है क्योंकि शिक्षकों की भागीदारी बेहद जरुरी है इसलिए शिक्षकों की महत्ता और महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए इस शिक्षा नीति को लागू किया गया है क्योंकि अभी जो शिक्षा नीति चल रही है उसमें शिक्षकों से अनेकों प्रकार के कार्य करवाए जाते हैं जबकि नयी शिक्षा नीति में सामाजिक एवं आर्थिक अभाव ग्रस्त बच्चों का विशेष ध्यान रखा जायेगा, जिससे समाज सामाजिक कुरुति एवं शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां के जिला अध्यक्ष गजानन्द नागर ने कहा कि नयी शिक्षा नीति से देश की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जिससे आने वाले देश के भविष्य हमारे बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा यह शिक्षा नीति हर प्रकार के बच्चों के लिए वरदान साबित होगी, वन्दना मनोरमा शर्मा ने करवाई, अतिथि परिचय एवं स्वागत जिला सचिव राजेन्द्र शर्मा एवं जोधराज नागर ने किया, आभार अमृतलाल मीणा ने किया शान्ति मन्त्र दीनदयाल नागर ने कराया कार्यक्रम में जूम एप पर 100 से अधिक शिक्षाविद जुड़े हुए थे। रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.