जिलाधिकारी ने किया शहीद जमींदार सिंह स्मारक धनियामऊ का निरिक्षण

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर/बक्शा शहीद स्मारकों के कायाकल्प करने के लिए विगत कई दिनों से दौरा कर रहे जिलाधिकारी महोदय ने अपने कार्यक्रम की अगली कड़ी में आज धनियामऊ में स्थित शहीद जमींदार सिंह स्मारक का निरीक्षण किया ।उक्त मौके पर पहुँचकर उन्होंने शहीद स्मारक पर माला -पुष्प चढ़ाकर नमन किया । साथ ही शहीद जमींदार सिंह के प्रपौत्र डॉ प्रभात विक्रम सिंह को जिलाधिकारी जी ने स्वयं माला पहनाकर उनका स्वागत करते हुए कहा कि शहीदों के प्रपौत्र को माला पहनाकर ऐसा लगा जैसे मैंने उन शहीदों को साक्षात नमन कर लिया है । जिलाधिकारी जी ने शहीद स्मारक के लिए गेट बनवाने,और उसके सुंदरीकरण का आदेश संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को दिया । उक्त मौके पर राजेश सिंह खूंसापुर,चन्द्रभान सिंह,पिन्टू सिंह,सुरेन्द्र शर्मा,बबलू गुप्ता,मनोज बिन्द,ओमप्रकाश गुप्ता,मंजीत शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे । डॉ प्रभात विक्रम सिंह जी ने जिलाधिकारी महोदय के प्रति आभार प्रकट किया ।

रिपोर्टर अभिषेक शुक्ला जौनपुर